Anant TV Live

शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (डाइट) ग्वालियर में ई-लाइब्रेरी, भाषा प्रयोगशाला और कम्प्यूटर लैब स्थापित की जायेगी।

 | 
as
शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (डाइट) ग्वालियर में ई-लाइब्रेरी, भाषा प्रयोगशाला और कम्प्यूटर लैब स्थापित की जायेगी। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में विद्यालयों को गोद लेकर उनकी एकेडमिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जायेगा। संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संस्थान विकास समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।  

संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के संस्था विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र घुरैया, एसडीएम श्री विनोद सिंह, प्राचार्य भिण्ड श्री उदय उपेन्द्र, संयुक्त संचालक प्रतिनिधि श्री हरिओम शर्मा, प्राचार्य डाईट श्री सुभाषचंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार, श्री एस बी ओझा, छात्र प्रतिनिधि मंगला गुप्ता एवं मीनू शुक्ला सहित संबंधित संस्था के शिक्षकगण उपस्थित थे। 

संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि संभाग स्तरीय संस्था ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में कम से कम एक स्कूल को गोद लेकर उसमें अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। इसके साथ ही संस्थान के अध्ययन कक्षों का डिजिटाइजेशन किया जाए। संस्था में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भी भेजा जाए। 

बैठक में महाविद्यालय के जीर्णोद्धार हेतु 3 लाख रूपए व्यय की स्वीकृति के साथ ही दो प्रिंटर और दो कम्प्यूटर खरीदने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही महाविद्यालय के चार कक्षों में अध्ययन कार्य हेतु डिजिटाइजेशन करने की अनुमति भी प्रदान की गई। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like