Anant TV Live

शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से सीहोर शहर निवासी श्रीमती ममता मेवाड़ा की बेटी लाडली कनक मेवाड़ा भी लाभांवित हुई है।

 | 
as

   प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के सुखद भविष्य को लेकर अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें जमीनीस्तर पर संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं से प्रदेश के लाखों लोग लाभांवित हो रहे हैं। इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक "लाडली लक्ष्मी योजना" भी है, जो बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोचलिंग अनुपात में सुधारबालिकाओं की शैक्षणिक स्तर के साथ ही स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से संचालित है।

 

            शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से सीहोर शहर निवासी श्रीमती ममता मेवाड़ा की बेटी लाडली कनक मेवाड़ा भी लाभांवित हुई है। ममता बताती है कि मैंने अपनी बेटी कनक का पंजीयन लाडली लक्ष्मी योजना में कराया है, जिससे मुझे अपनी बेटी की शिक्षा एवं विवाह के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार की यह लाडली लक्ष्मी योजना मेरे जैसी अनेक माताओ को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य में मददगार है। ममता ने इस योजना को चलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like