सौरभ शर्मा मामले में सीबीआई जांच और मंत्री गोविंद राजपूत को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस अजा विभाग करेगा मंत्री के बंगले का घेराव
भोपाल, 04 जनवरी 2025
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा रविवार, 05 जनवरी 2025 को दोपहर 2.30 बजे पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले की सीबीआई जांच और परिवहन विभाग के तत्कालीन मंत्री एवं वर्तमान खाद्य नागरिक आपूति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर गोविंद सिंह राजपूत के बंगले का घेराव किया जायेगा।
मप्र कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने बताया कि उक्त घेराव कार्यक्रम दोपहर 2.30 बजे प्रारंभ होगा। घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस अजा विभाग के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, कांग्रेसजन शामिल रहेंगे। उक्त घेराव कार्यक्रम राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट स्थित इंडियन काफी हाउस से प्रारंभ होगा। कांग्रेसजन यहां से पैदल कूच करते हुये मंत्री गोविंद राजपूत के निवास पर जायेंगे जहां उनके मंत्री पद से इस्तीफे की मांग और सौरभ शर्मा मामले में सीबीआई जांच की मांग करेंगे।