Anant TV Live

5 मार्च को जंबूरी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लॉन्च की जायेगी।

 | 
as

शिवराज सरकार चुनावी साल में महिलाओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए लाड़ली बहना योजना लान्च करने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन 5 मार्च को इस योजना की शुरुआत होगी। लाड़ली बहना योजना के जरिए 23 से 60 साल के बीच की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। शिवराज सरकार की इस योजना की लॉन्चिंग के पहले कांग्रेस ने भी नया दांव चला है।

एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए मप्र की महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रुपए देने का ऐलान किया है। एमपी कांग्रेस के इस ऐलान के बाद नई बहस शुरु हो गई है। PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस के इस ऐलान पर तंज कसते हुए कहा कहा ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।

सीएम हाउस में हुई विधायक दल की बैठक

सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों से विकास यात्रा भी पूछे और मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना में सक्रियता के साथ जुटने को कहा। सीएम ने कहा कि वूथ विस्तारक योजना में हमे अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। हितग्राहियों से व्यापक सम्पर्क हमारी विराट विजय की राह आसान करेगा। 5 मार्च को जंबूरी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लॉन्च की जायेगी। 23 मार्च को मौजूदा सरकार के 3 साल पूरे होने पर उत्सव मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे सोशल मीडिया और मैदान में सकारात्मक आक्रमकता के साथ काम करें, जिससे हम गरीब कल्याण और विकास के कामों को जनता के बीच तत्परता के साथ ले जा सके।

सीएम बोले- हमारे पास अस्त्र शस्त्रों की कमी नहीं

सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों से विकास यात्रा भी पूछे और मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना में सक्रियता के साथ जुटने को कहा। सीएम ने कहा कि वूथ विस्तारक योजना में हमे अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। हितग्राहियों से व्यापक सम्पर्क हमारी विराट विजय की राह आसान करेगा। 5 मार्च को जंबूरी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लॉन्च की जायेगी। 23 मार्च को मौजूदा सरकार के 3 साल पूरे होने पर उत्सव मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे सोशल मीडिया और मैदान में सकारात्मक आक्रमकता के साथ काम करें, जिससे हम गरीब कल्याण और विकास के कामों को जनता के बीच तत्परता के साथ ले जा सके।

सीएम बोले- हमारे पास अस्त्र शस्त्रों की कमी नहीं
हमने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जन कल्याण के अनगिनत काम किये है, इसलिए हमारे अस्त्र-शस्त्रों की कमी नही है। हमें पूरे उत्साह और दमदारी के साथ जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है। हाल ही की विकास यात्रा में जो प्रतिसाद हमे मिला वह अभूतपूर्व था। आज जो आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत हुआ है उसने नंबर वन मध्यप्रदेश की इबारत लिख दी है। यह बात आज विधायक दल की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कही। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी संबोधित किया।

सीएम ने दिया आर्थिक सर्वेक्षण का ब्यौरा
विधायक दल की बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि आर्थिक विकास दर में हम देश में सबसे आगे हैं। सकल घरेलू उत्पाद 2001-02 में 71 हजार 594 करोड़, जो बढ़कर 13 लाख 22 हजार करोड़ हो गया है। अब इससे अंदाज लगा सकते हैं, हमारी जीएसडीपी किस गति से आगे बढ़ रही है। प्रति व्यक्ति आय यदि देखें तो 2001-02 में 11 हजार 718 रुपये थी जो 2011-12 में बढ़कर 38 हजार 497 रुपए हुई, 2022-23 1 लाख 40 हजार 500 रुपए हो गई है। प्रति व्यक्ति आय बढ़ने का मतलब है लोगों के पास लगातार आय के साधन बढ़ रहे हैं। ऋण और जीएसडीपी का जो अनुपात है, 2005 में यह अनुपात वो 39.5 प्रतिशत था, लेकिन कोविड महामारी के बावजूद 2020-21 में 22.6 प्रतिशत हो गया है। यह अपने आप में सिद्ध करता है कि जीएसडीपी के अनुपात में ऋण का प्रतिशत लगातार घटा है। अगर आप देखेंगे तो पिछले साल हमारा पूंजीगत व्यय 37 हजार 89 करोड़ रुपए था, हमने एक साल में उसे 23.18 प्रतिशत बढ़ाया है। अब बढ़कर हो गया है 45 हजार 685 करोड़ रुपए। औद्योगिक विकास दर जो 2001-02 में -0.61 प्रतिशत थी। 2022-23 में यह बढ़कर 24 प्रतिशत हुई। यह अभूतपूर्व वृद्वि है। अगर आप राजस्व संग्रहण की बढ़ती हुई गति को देखेंगे तो हमने लगातार राज्य के करों का संग्रह भी बढ़ाया है और 3 वर्षों में यह 7.94 प्रतिशत है। मतलब हम अपने राजस्व स्टेट का कर लगातार बढ़ाते चले जा रहे है ।
वीडी बोले- रियल टाइम अपडेट पर फोकस रखें
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायकों से बूथ विस्तारक अभियान पार्ट-2 में जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने काम में तकनीकी का उपयोग बढाए और रियल टाइम रिपोटिंग सिस्टम विकसित करें। हालांकि तकनीकी के उपयोग में मध्यप्रदेश का संगठन अन्य राज्यों से बहुत आगे निकल गया है, फिर भी हमें और काम करने की जरुरत है। हम सभी बजट को लेकर भी नीचे तक जनता में पहुंचेंगे। उन्होंने विधायकों से बूथ विस्तारक योजना में पूर्ण समन्वय बरतने और लाडली बहना योजना को लेकर पूरी सक्रियता के साथ पात्र हितग्राहियों के फार्म भरवाए।
हर बूथ की स्टडी करें
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बूथ विस्तारक योजना पार्ट-2 की विस्तृत जानकारी देते हुए विधायकों से एक एक बूथ के अध्ययन की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें सभी समाजों को भरपूर सुविधाएं दी है। इसलिए हमें सभी के साथ व्यापक संपर्क करना होगा। उन्होंने कहा कि जिन समाजों में हमें अभी विशेष रूप से जाने की आवश्यकता है वहां स्नेह यात्राओं के माध्यम से छोटे छोटे समूहों में भरपूर अपनत्व के साथ चर्चा करें। हमें अपनी कार्यप्रणाली में युगानुकूल परिवर्तन करना चाहिए। क्योंकि जो परिस्थिति के हिसाब से जो अपडेट नहीं होते वे आउटडेट हो जाते है। उन्होंने 14 मार्च से चलने वाले बूथ विस्तार अभियान-2 को लेकर कहा कि इस दौरान हमें पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के गठन सहित हितग्राही संपर्क पर आगे बढ़ना है। उन्होंने लाडली बहना योजना को जनकल्याण का क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि लोगों का जीवन बदलने वाले इस अभियान में हमारी भागीदारी उत्कृष्ट स्तर की होना चाहिए। बैठक के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को पुष्पगुच्छ भेंटकर तीनों नेताओं ने बजट के लिए शुभकामनाएं दी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like